
नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं हेतु चलाये जा रहे आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
चंबा 10 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चम्बा द्वारा बीते कल सोमवार को नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं क़े लिए चलाये जा रहे आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ बिपिन ठाकुर क़े करकमलों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाली आशाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर क़े किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित आशाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने – अपने क्षेत्र में विशेषकर माताओं, बच्चों व किशोरों क़े स्वास्थ्य संबधी बेहतर सेवाएं प्रदान करने क़े लिए प्रेरित किया। साथ ही अपने क्षेत्र क़े सभी लोगों को संचारी एवं गैरसंचारी रोगों से रोकथाम, उनका जल्दी निदान एवं उन्हें जल्दी एवं निरंतर उपचार सुनिचित करवाने क़े लिए निर्देश दिए ताकि वे इनके कारण होने वाले दुषप्रभावों एवं जोखिमों से बचे रहें! इस. मौक़े पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थिति रहे।
