भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को दो टूक

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को दो टूक

चंबा 10 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

बीते कल सोमवार को भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ ने अपनी मांगो को लेकर प्रदेश सरकार को साफतौर पर चेताया है कि समय रहते राज्य सरकार उनकी उचित मांगों को नहीं मानती है तो भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के समस्त लोग सचिवालय शिमला में धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। यह बात सोमवार को चंबा स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित मासिक मीटिंग के दौरान भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर डी के सोनी वभारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के जिला अध्यक्ष बेजर सिंह यादव ने एक संयुक्त में कही।इन पदाधिकारियों ने कहा वर्षों से पेंशनर अपनी मांगी को लेकर सरकार से वार्तालाप करने को अग्रसर है पर सरकार उनकी बातों को कतई भी गंभीरता से नहीं ले रही है।

जिससे पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त हैबताते चले कि इस अवसर पर भिन्न भिन्न विभागों से आए हुए जिनमें भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ, राज्य पेंशनर महासंघ इकाई, भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ से संबद्ध हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम सेवानिवृत मंच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद, लिमिटेड पेंशनर फोरम, हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेट पेंशनर संघ, शिव पंचांग पेंशनर सेवा समिति, हरदासपुरा तथा आंबेडकर पेंशनर फोरम चम्बा, ने इस एहम मीटिंग में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करवाई।इस मौके पर भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर डी के सोनी ने केंद्र सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार ने सेवा निवृत हो चुके कर्मचारियों के हितों को देखते हुए इनकम टैक्स में 10,लाख से बढ़ोतरी करते हुए उसे सीधे 12, लाख तक कर दिया है

उसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का यह दिल से धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रदेश सरकार से वर्ष 2016,से वेतन स्केल जोकि हमारे कर्मचारियों को नहीं दिया गया है उसको जल्द से दिया जाए ।उन्होंने कहा कि बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे पेंशनर पिछले दो सालों से लगातार प्रदेश सरकार से अपनीकिश्त के भुगतान की बात को कर रहे है पर सरकार है कि उनके कानों से जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए साफ साफ शब्दों में चेता दिया है कि समय रहते हमारे सभी सेवानिवृत कर्मचारियों की किश्त का भुगतान किया अन्यथा आने वाले विधानसभा स्तर के दौरान हम सभी पेंशनर कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने का भी गुरेज नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!