मनीमहेश शाही स्नान पर डलहौजी क्षेत्र में भव्य भंडारों का हुआ आयोजन ,जगह-जगह यात्रियों की सेवा करते दिखे शिव भक्त

मनीमहेश शाही स्नान पर डलहौजी क्षेत्र में भव्य भंडारों का हुआ आयोजन ,जगह-जगह यात्रियों की सेवा करते दिखे शिव भक्त

डलहौजी / ‌चम्बा 11 सितंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

राधा अष्टमी के पावन अवसर पर आज डलहौजी के विभिन्न स्थानों पर भव्य भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें की मणिमहेश शाही स्नान पर शिव श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें आने-जाने वाले मणिमहेश यात्रियों को स्वादिष्ट पकवान परोसे गए।

बता दे पठानकोट- भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पठानकोट से लेकर भरमौर तक तथा भरमौर से लेकर पवित्र डाल तक जगह-जगह शिव भक्तों ने मनीमहेश यात्रियों के लिए लंगर व्यवस्था का आयोजन कर रखा था जहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने तथा आराम करने के लिए व्यवस्थाएं की गई ।

इस अवसर पर डलहौजी क्षेत्र में पंचपुला, मैगजीन,लाहड, तेलगुट, गांधी चौक डलहौजी, मुख्य बाजार बनीखेत, वैकुंठ नगर, बाथरी, देवी देहरा, गोली एवं जीरो पॉइंट पर मणिमहेश यात्रियों के लिए भव्य भंडारे आयोजित किए गए थे। जहां खाने पीने अथवा आराम की उचित व्यवस्था की गई थी।

राधा अष्टमी के पवित्र स्नान के उपरांत मणिमहेश यात्रा का समापन हो जाता है किंतु मणिमहेश से वापसी का सिलसिला मुसलसल चला रहता है। लेकिन श्रद्धालुओं की सेवा हेतु जगह-जगह शिव भक्त कहीं भोजन तो कहीं चाय पानी के साथ उनकी सेवा में लगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!