एनडीआरएफ दल ने आपदा मित्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
चम्बा 17 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत बलजिंदर सिंह ‘सेनानी’ 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दिशा निर्देशन में बीते कल 16 जुलाई से 22 जुलाई तक एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें चम्बा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए आपदा मित्रों और स्वयंसेवको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की अनुभवी टीम की अगुवाई निरीक्षक सुशील वर्मा द्वारा की जा रही है। आज इस कोर्स के उद्घाटन समारोह के उपरान्त विभिन्न प्रकार की जानकारियां एवं बचाव के तरीके बताए गए ।
इस दौरान :- आपदा क्या है, आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ द्वारा आपदा के दौरान विशेष भूमिका, अपनी और समाज की सुरक्षा, डिजास्टर सर्वाइवल किट विभिन्न आपदाओं के दौरान क्या करें और क्या ना करें, ईएमएसऔर एमएफ आर और इंस्टेंट रिस्पांस सिस्टम आदि के बारे में जानकारियां और प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बता दे इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला।