हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद डलहौजी शाखा का वार्षिक समारोह डलहौजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ संपन्न
डलहौजी /चम्बा 17 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमोत्कर्ष जन कल्याण परिषद डलहौजी शाखा द्वारा आज वार्षिक समारोह डलहौजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास से आयोजित किया गया । इस अवसर पर एनएचपीसी के निदेशक प्रोजेक्ट्स (सेवानिवृत्त) एसके डोडेजा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि एसडीएम अनिल भारद्वाज सम्मानीय अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान समाज के अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर योगदान हेतु पांच प्रमुख विभूतियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिसमे थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह को स्व. गोपाल दास चड्डा स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री लोक सेवा पुरस्कार’ से नवाजा गया ।
एचआरटीसी चम्बा के चालक मदन लाल को स्व. श्री के के सोनी स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री विश्वकर्मा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया । पैरा खेल खिलाड़ी अजय कुमार को स्व. डॉ. मनजीत मोंगा और डॉ. जी एस मोंगा स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री प्रतिभावान व्यक्तित्व’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । शिक्षक सुनील शर्मा को श्रीमती रक्षा भंडारी स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार’ से नवाजा गया । गोल्डन गर्ल सुश्री सीमा देवी को खेल में उत्कृष्टता के लिए लाला अमीर चन्द महाजन स्मारक के तहत ‘चम्बाश्री श्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया इसके अलावा चम्बा जिले के दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को नकद छात्रवृत्ति से सम्मानित किया । वहीं परिषद द्वारा विभिन्न स्कूली बच्चों के लिए आयोजित अंतर-स्कूली प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, भाषण, चित्रकला, और नृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की सराहना की इस मौके पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग नृत्य पेश कर खूब समा बांधा इस अवसर पर तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान, डीपीएस के निदेशक डॉ कैप्टन जीएस ढिल्लों, जीएनपीएस के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी, परिषद के सरंक्षक अशोक महाजन, अध्यक्ष सतपाल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष लक्षित सोनी, महासचिव जगदीप अरोड़ा, एचएस चौहान व परिषद के अन्य पदाधिकरियों सहित बलदेव खोसला, कर्ण वीर मोंगा, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे