भरमौर के विधायक डॉ जनक राज ने आज अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा जी की शिष्टाचार भेंटकर राजस्व हड़ताल को लेकर सौंपा पत्र

भरमौर के विधायक डॉ जनक राज ने आज अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा जी की शिष्टाचार भेंटकर राजस्व हड़ताल को लेकर सौंपा पत्र

चंबा 4 मार्च मुकेश कुमार गोल्डी

आज विधानसभा क्षेत्र भरमौर के विधायक डाक्टर जनक राज ने शिमला सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व, गृह और जनजातीय विकास) ओंकार शर्मा से शिष्टाचार भेंटकर प्रदेश में चल रही राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण आम जनता को हो रही असुविधा के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। साथ ही, हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की जायज़ मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र विचार करने का आग्रह किया, ताकि प्रशासनिक कार्यों में सुचारुता बनी रहे।इसके अतिरिक्त, पांगी घाटी में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के कारण हुए नुकसान पर चर्चा की और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता जताई। क्षेत्र में प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने और आवश्यक सुविधाओं की बहाली के लिए सरकार से शीघ्र कदम उठाने की मांग की।विशेष रूप से, कुमार परमार क्षेत्र में बर्फबारी से प्रभावित परिवारों के घरों को हुए नुकसान के मद्देनज़र, उन्हें आवश्यक राहत सामग्री और खाद्य आपूर्ति हवाई मार्ग से जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक डॉ. जनक राज और अन्नी के विधायक श्री लोकेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्रभावी राहत कार्यों पर अपनी सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!