
बार एसोसिएशन चंबा द्वारा अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में आज भी जारी रहा प्रदर्शन एवं अदालत बहिष्कार
डलहौजी/चंबा 4 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन के आह्वान पर बार एसोसिएशन डलहौजी के अधिवक्ताओं ने डलहौजी न्यायालय परिसर के बाहर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में जोरदार प्रदर्शन जारी है। इस दौरान डलहौजी के कई अधिवक्ताओं ने विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की और इसे अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन करार दिया।

इस पर बार एसोसिएशन डलहौजी के अध्यक्ष नितिन महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विधेयक को कानूनी पेशे की स्वतंत्रता और स्वायत्तता के लिए खतरा है और यदि इसे लागू किया गया तो अधिवक्ताओं के हितों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सरकार से इस विधेयक को तुरंत वापस लेने का आह्वान किया है। बता दें कि बीते कल भी बार एसोसिएशन डलहौजी के समस्त अधिवक्ताओं में जहां कोर्ट परिसर में जमकर नारेबाजी तथा अदालत का बहिष्कार किया तो वही आज भी यह सिलसिला जारी रहा। बीते कल और आज हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन द्वारा समस्त प्रदेश में अधिवक्ताओं द्वारा अदालतों का बहिष्कार तथा धरना प्रदर्शन जारी रहा है।