बनीखेत के साथ लगते गांव बड़ेरू में मोटरसाइकिल चोरी मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

बनीखेत के साथ लगते गांव बड़ेरू में मोटरसाइकिल चोरी ,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

डलहौजी / चंबा 22 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत गांव बडे़रू मे एक मोटरसाइकिल के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र साबो राम गांव बड़ेरू डाकघर बनीखेत तहसील डलहौजी ने रोजमर्रा की तरह देर शाम अपना ढाबा को बंद करने के उपरांत अपने घर के ऊपर मुख्य मार्ग पर काली माता मंदिर के पास अपने मोटरसाइकिल को खड़ा किया, किंतु जब आज अल सुबह महेंद्र सिंह बनीखेत ढाबे पर जाने के लिए मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो पाया कि उनका मोटरसाइकिल एचपी 47- 4836 वहां नहीं है उन्होंने पैदल ही आगे पीछे तलाश की किंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी इसी दौरान उन्होंने पुलिस चौकी बनीखेत में जाकर मोटरसाइकिल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस दल द्वारा बनीखेत,बाथरी, ढलोग बगढार तथा तून्नूहटी में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मोटरसाइकिल चोरों का पता चल जाएगा। महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा यह मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर 100सीसी 2013 में खरीदी गई थी। जो डलहौजी उपमडलाधिकारी में पंजीकृत है। इसी मोटरसाइकिल पर बीते कई सालों से बनीखेत से अपने घर बडेरू आना जाना करते आ रहे हैं और मोटरसाइकिल अपने घर के ठीक ऊपर बनीखेत-खैरी मुख्य मार्ग पर स्थित काली माता मंदिर के पास खड़ी भी करते हैं और बीते कल रात भी उन्होंने रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल वही खड़ी की हुई थी किंतु जो आज सुबह जब वह ढाबे पर जाने के लिए मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल को आसपास तलाश भी की किंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी किसी द्वारा शरारत ना कि हो इसको लेकर भी पूछताछ की किंतु कोई सफलता नहीं मिली उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत उन्होंने पुलिस चौकी बनीखेत में दर्ज करवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!