
सहयोग समाज सेवा केंद्र ने ग्राम पंचायत बगढार तथा बैली में जागरूकता शिविरों का किया आयोजन
डलहौजी/चंबा 21 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भाटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगढार तथा बैली पंचायत में सहयोग समाज सेवा केंद्र अमृतसर तथा डलहौजी सेक्रेड हार्ट के परस्पर सहयोग से दोनो पंचायतों की सैकड़ों महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के उत्पीड़न जैसे घरेलू हिंसा तथा महिलाओं के उदारीकरण के बारे में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आई हुई महिलाओं को इस बारे में जागरूक किया गया।

बता दें कि सहयोग समाज सेवा केंद्र अमृतसर पंजाब से ए सिस्टम अन्य डेविस तथा उनके सहयोगी में रेनी यीशु तथा संगीता सिस्टर सेक्रेड हार्ट डलहौजी में आई हुई महिलाओं को मोटिवेशनल वीडियो के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया तथा भविष्य में सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया। इस आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत बगढार के प्रधान व्यास देव भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस आयोजन से महिलाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां सहयोग समाज सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा दी गई जिस्म की घरेलू हिंसा, महिलाओं के उदारीकरण, महिला सशक्तिकरण के अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न होने के बारे में जागरूक किया गया ।

स्थानीय महिलाओं ने भी इस आयोजन को लेकर अपनी काफी उत्सुकता जाहिर की तथा पंजाब से आए हुए सहयोग समाज सेवा केंद्र के सदस्यों तथा सेक्रेड हार्ट डलहौजी के सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया और कामना की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाए जाते रहेंगे ताकि महिलाएं जागरूक होकर समाज में अपनी सहभागिता दर्ज करवा सके। तो वही इस आयोजन को लेकर डलहौजी सेक्रेड हार्ट स्कूल से आई समाज सेविका संगीता सिस्टर ने अपनी जानकारी देते हुए बताया कि सहयोग समाज सेवा केंद्र समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाता आ रहा है जिससे समाज की कुरीतियों की प्रति जन जन में जाकर उन्हें जागरूक किया जाए और उनके खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके जिसको लेकर मौजूदा समय में जमीनी स्तर से ही महिलाओं को जागरूक करना अति आवश्यक है इसी के तहत सहयोग समाज सेवा केंद्र ऐसे आयोजनों को करवाता आ रहा है और भविष्य में भी यह आयोजन जारी रहेंगे।
