
हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी डलहौजी की वार्षिक बैठक संपन्न, कई अहम् मुद्दों पर हुई चर्चा
डलहौजी /चंबा 10 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी )
हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी डलहौजी की वार्षिक बैठक का आयोजन होटल आर्क में किया गया। इस बैठक में गत वर्ष की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और आगामी सत्र के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं, सामाजिक दायित्व, जल संरक्षण एवं वितरण, तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक के दौरान शांति स्थल पंचपुला में पेड़ों के कटाव को रोकने के लिए एक नई पहल पर चर्चा हुई। नगर परिषद डलहौजी के सहयोग से टूटे हुए पेड़ों की लकड़ी को काटकर संग्रहित किया जाएगा और इसे डलहौजी की जनता को न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

यह कार्य निरंतर चलाए जाने की व्यवस्था सोसाइटी द्वारा की जाएगी। अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की गई।संस्था की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जल्द ही बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के सहयोग से खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में संस्था द्वारा पूर्ण सहयोग देने पर सहमति बनी। इसके तहत डलहौजी शहर के किशोरों और युवाओं को खेलों में अधिक सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में अंतरविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की रूपरेखा भी तैयार की गई।गैर-राजनीतिक संस्था होने के नाते, बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।

इसमें सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने, वार्षिक सदस्यता शुल्क निर्धारित करने और संस्था की आर्थिक मजबूती के लिए सदस्यों से आर्थिक सहयोग एवं श्रमदान करने पर सहमति बनी।बैठक में अपूर्व सग्गी, शिवम् भंडारी, अमित गंडोत्रा, पंकज शर्मा, नवनीत चौहान, कोषाध्यक्ष रमन शर्मा, संयुक्त सचिव विक्रम जरयाल, विधि सलाहकार पवन शर्मा, महासचिव दिनेश चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन महाजन, अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर और चेयरमैन हरप्रीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।