
डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन सोसाइटी की मासिक समीक्षा बैठक क्या हुआ आयोजन
सलूणी/चंबा 10 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन सोसाइटी की प्रथम जनसभा बैठक का आयोजन सलोनी में किया गया, जिसमें संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता श्री व्यास देव ने की।बैठक में समाज को जागरूक करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, संगठन को मजबूत करने और सामाजिक संघर्ष के महत्व पर चर्चा की गई।

इसके साथ ही, नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान पर जोर दिया गया और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सोसाइटी के पदाधिकारी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष व्यास देव, उपाध्यक्ष मदन कुमार (सेवानिवृत्त शिक्षक), सचिव साहब राम, सह-सचिव जर्म सिंह, कोषाध्यक्ष रिंकू आजाद, सलाहकार चेतराम, मीडिया प्रभारी मनीषा, कार्यकारिणी सदस्य चंपा देवी, कुंतो देवी, चैन लाल, मंगत राम, किशन लाल, मधोराम, जगदीश कुमार, मनीष कुमार, दौलत राम, खुशीराम, धर्मचंद, सोनू और उत्तम कुमार समेत कई अन्य सदस्य शामिल रहे।बैठक के अंत में सभी ने समाजहित में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।