पर्वतीय ग्रामीण बैंक नकरोड़ शाखा द्वारा दो लाख रुपए बीमा राशि मृत के परिवार को प्रदान की गई
तीसा (चुराह) 15 नवंबर आजम डार
विकासखंड तीसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत देहरोग के गांव दलीजन के एक परिवार को पर्वतीय ग्रामीण बैंक की शाखा नकरोड़ द्वारा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा राशि प्रदान की गई। शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ महीने हुए थे दलीजन गांव की प्रेमलता का देहांत हो गया था और उसके द्वारा प्रधानमंत्री ज्योति जीवन की बीमा पॉलिसी की गई थी जिसकी राशि दो लाख रुपए प्रेमलता के सपुत्र यशपाल एवं परिजनों को शाखा नकरोड़ में बुलाकर आदर सहित स्थानीय लोगों के सामने प्रदान की गई। तो वहीं शाखा प्रबंधक ने स्थानीय लोगों से अपील की कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बीमा योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना के इलावा कई महत्वपूर्ण लाभकारी बीमा योजनाएं हैं जिनका लाभ आम आदमी उठा सकता है।