पठानकोट एनएच 154ए पर 108 एंबुलेंस बनी जीवन दायनी, करवाया सफल प्रसव
चम्बा 27 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
चंबा शहर के न्यू बस अडडे के समीप 108 एंबुलेंस स्टाफ ने बीच राह में महिला का सुरक्षित प्रसव करवाकर नवजीवन प्रदान किया। महिला व नवजात शिशु को मेडिकल कालेज में चिकित्सीय जांच के बाद एडमिट कर लिया गया है। वहां मां और बेटी दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही हैं। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव करवाकर महिला को नया जीवन देने के लिए एंबुलेंस स्टाफ का आभार प्रकट किया है। जानकारी के अनुसार तीसा उपमंडल के गडफरी गांव की खान बीबी को प्रसव पीड़ा होने पर तीसा अस्पताल ले आए। तीसा में खान बीबी को चिकित्सीय जांच के बाद मेडिकल कालेज चंबा रैफर का दिया।108 एंबुलेंस स्टाफ तुरंत तीसा अस्पताल से गर्भवती महिला को लेकर मेडिकल कालेज रवाना हुआ। मगर बीच राह में खान बीबी की प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से उसकी जान पर बन आई। ईएमटी याकूब व चालक राकेश कुमार ने महिला की बिगड़ती हालत देखकर एंबुलेंस में ही प्रसव करवाने का फैसला ले लिया। न्यू बस अड्डे के समीप एंबुलेंस स्टाफ ने खान बीबी का सुरक्षित प्रवस करवाने में सफलता हासिल की। इस बाबत खान बीबी ने बच्ची को जन्म दिया है। बाद में चिकित्सीय जांच के लिए महिला व नवजात शिशु को मेडिकल कालेज लाया गया। बहरहाल, न्यू बस अड्डे के समीप 108 एंबुलेंस स्टाफ ने महिला का सुरक्षित प्रसव करवाकर नया जीवन दिया है।