जनजातिय क्षेत्र भरमौर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त चार की दुखद मौत
चंबा 26 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बाद दोपहर शाम के करीब पौने चार बजे एक मारुति अल्टो कार के दुर्घटना हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति कार एचपी 52 ए 0493 में सवार 3 पुरुष एवं 1 महिला अपने गांव तरेला की ओर जा रहे थे कि अचानक गाड़ी चला रहे हैं रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम निवासी गांव तरेला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 5 सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई ।
इस बात की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य प्रारंभ किया तथा पाया कि कार में सवार चालक सहित अन्य दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 के माध्यम से डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया जहां महिला ने जख्मों की ताव को ना सहते हुए दम तोड़ दिया । चालक रविंदर के इलावा ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा, घुंघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा एवं महिला पवना देवी पत्नी मदनलाल निवासी गांव सुलो डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। चारों मृतक कार सवारों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। कल पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। बताते चलें पुलिस ने मौके वाली जगह का जायजा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार में सवार महिला लिफ्ट लेकर कार में बैठी थी।