पंजाब हार्टबीट डीजे एंड साउंड लाइट सिस्टम बनीखेत द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष पर लंगर का किया आयोजन
चंबा 27 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
27 दिसंबर 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चिनवा दिया। इसलिए सिखों के दसवें गुरु दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह की माता गुजरी एवं दोनों छोटे पुत्रों की शहादत को शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में हर वह व्यक्ति जो सिख धर्म में अपनी आस्था रखता है मानता आ रहा है।
इसी उपलक्ष्य पर आज बनीखेत के पंजाब हार्टबीट डीजे एंड साउंड लाइट सिस्टम बनीखेत के मालिक लखबीर सिंह (लक्खा) ने चाय पकौड़े लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह उनकी माता गुजरी एवं चार साहिबजादों की शहादत पर बाबा गुरनाम टेंट हाउस वाले की तरफ गुरु गोविंद सिंह की हजूरी में भोग डालकर लंगर का शुभारंभ किया। इस आयोजन में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लंगर के साथ-साथ शब्द कीर्तनों ने माहौल को और भी ज्यादा भक्ति में कर दिया। इस आयोजन में स्थानीय दुकानदारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।