राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनी खेत के बच्चों ने बट्ट आईटीआई बौंखरीमौड का किया शैक्षणिक भ्रमण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनी खेत के बच्चों ने बट्ट आईटीआई बौंखरीमौड का किया शैक्षणिक भ्रमण

डलहौजी/ चम्बा 25 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत व राजकीय उच्च विद्यालय खुइं के वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने मंगलवार को बट्ट आईटीआई एवं बट्ट नर्सिंग कॉलेज बोंखरी मोड़ का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस मौके पर रावमापा बनीखेत के छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के अध्यापक संजय ठाकुर, भावना व कंचन देवी भी उपस्थित थे।

बट्ट आईटीआई एवं बट्ट नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान आईटीईआई के एमएमवी प्रवक्ता विपुल कुमार, इलेक्ट्रिशियन विषय के प्रवक्ता रविंद्र सिंह फिटर विषय के प्रवक्ता अभिषेक ठाकुर, कंप्यूटर विषय ई प्रवक्ता दीक्षा व सर्वेयर विषय के प्रवक्ता मनीष टंडन ने विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल,इलेक्ट्रिशियन, फिटर कंप्यूटर व सर्वेयर विषय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने आईटीईएस व ऑटोमोबाइल प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन कर अपने विषय से संबंधित व्यवहारिक जानकारी प्राप्त करने के साथ विभिन्न मशीनों व उपकरणों के प्रयोग बारे भी जानकारी प्राप्त की।

जिसके उपरांत विद्यार्थियों संस्थान परिसर में स्थित नर्सिंग विंग का भी भ्रमण कर नर्सिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। नर्सिंग विषय की प्रवक्ता हेमलता ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी विस्तार से जानकारी देते हुए स्वस्थ खान पान व पोषक आहारों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जंक फ़ूड सेहत के लिए हानिकारक होते हैं ऐसे में हमें जंक फ़ूड खाने से परहेज करना चाहिए। वहीं नर्सिंग विषय की प्रवक्ता यशिका, अलका, रंजना व प्रतिभा ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नर्सिंग संस्थान की लाइब्रेरी का भी अवलोकन कर लाइब्रेरी में रखी ज्ञानवर्धक पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बट्ट ने कहा कि वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि बताया कि संस्थान में विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों से संबंधित आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशालाएं मौजूद हैं, जहां कि विद्यार्थी काफी गहनता से अपने विषय संबंधी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में संस्थान में समय समय पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर आते हैं। इस मौके पर बट्ट आईटीआई एवं नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!