पत्थर के स्लेट से मैजिक स्लेट की ओर अग्रसर हुआ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत, ‘मैजिक स्लेट’ वितरण समारोह का आयोजन

पत्थर के स्लेट से मैजिक स्लेट की ओर अग्रसर हुआ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत, ‘मैजिक स्लेट’ वितरण समारोह का आयोजन

डलहौजी चंबा 25 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

पत्थर के स्लेट से मैजिक स्लेट की ओर अग्रसर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के प्राथमिक विभाग में कक्षा प्रथम और दूसरी सभी छात्र-छात्राओं को पीएम श्री योजना के अंतर्गत ‘मैजिक स्लेट’ वितरण समारोह का आयोजन किया गया I इस समारोह में मुख्यातिथि दिनेश सिंह (डी.जी.एम) एन.एच.पी.सी,अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति,डॉ प्रमोद कुमार (एस.एम.) एन.एच.पी.सी,नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिरकत की I विद्यालय प्राचार्या करमजीत कौर ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया I

प्राचार्या करमजीत ने बताया कि आज का युग विज्ञान और तकनीकी का हैं ,इसे शिक्षा के साथ जोड़ा जाना बहुत आवश्यक है I पहले के जमाने में पत्थर वाली स्लेट का प्रयोग किया जाता था परन्तु आज का समय नया है ,बच्चे आज के ज़माने की चीजों का प्रयोग करना चाहते हैंI इसीलिए पीएम श्री योजना के अंतर्गत ‘मैजिक स्लेटों’ का वितरण किया जा रहा हैं I इसका भरपूर प्रयोग कीजिए और बच्चों को नई तकनीक से जोड़ने का कार्य करें I दिनेश सिंह ने ‘मैजिक स्लेट’ की बारीकियों की जानकारी ली तथा पीएम श्री योजना के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों की सराहना की I

डॉ प्रमोद कुमार ने शिक्षा और तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डाला I इस समारोह के मंच का संचालन शोभा वर्मा और इमराना के द्वारा किया गया I धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार ,मुख्याध्यापक के द्वारा प्रेषित किया गया I इस मौके पर कृष्ण कुमार, धर्मेन्द्र, सुषमा, कीर्ति राज तथा शालिनी मौजूद रही I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!