चंबा 23 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
राजकीय माध्यमिक एवम् प्राथमिक विद्यालय लक्कड़मंडी के संयुक्त तत्वाधान में शहीदी दिवस पर सादे समारोह में शहीद ए आजम भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर “मेरा रंग दे बसंती चोला” देशभक्ति का गीत वातावरण में गुंजायमान रहा पुष्पांजलि अर्पित करने से पहले शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर और कमलेश कुमार ने चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया इसके पश्चात अनिल कुमार, अजय ठाकुर, राजकुमार, मदनलाल,पंजाब सिंह, डूमनू राम, संजीव कुमार, और चन्ना ने देशभक्तों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि युवाओं को भारत मां के इन वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति के कार्य में समर्पण भाव से आगे आकर अपना भरपूर सहयोग देना चाहिए और वीर सपूतों का नाम युग युगान्तर तक सदैव याद रखा जाएगा।