नोडल अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर बैठक आयोजित,सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने की अध्यक्षता
चंबा, 23 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन – 2024 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 03- चंबा के लिए नियुक्त विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ उनके कार्यलय कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। अरुण शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर विभिन्न नोडल अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि चूंकि निर्वाचन प्रक्रिया के वैधानिक कार्यान्वयन में त्रुटियों की कोई भी संभावना नहीं है ।ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित बनाना होगा तथा बेहतर कार्य निर्वहन के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की संपूर्ण जानकारी होनी भी आवश्यक है । उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी के लिए आयोग द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शक पुस्तिका से जानकारी हासिल करने को कहा । बैठक में विभिन्न 19 नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया । ये नोडल अधिकारी चंबा निर्वाचन क्षेत्र के तहत चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों का संचालन करेंगे । इस अवसर पर तहसीलदार चंबा एवं नोडल अधिकारी इलेक्ट्रोल रोल नीलम कुमारी, सहायक अभियंता एवं नोडल अधिकारी ईवीएम प्रबंधन अजय कुमार, नोडल अधिकारी मीडिया कुलदीप ठाकुर, नोडल अधिकारी परिवहन प्रबंधन हिमांशु बग़लवान सहित विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।