आज चंबा में एक दिवसीय चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला का हुआ आयोजन

चंबा 8 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य केयर अधिनियम विषय पर एक दिवसीय चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने की. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य केयर ऐक्ट 2017 पर चर्चा की जा रही है उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य, व्यक्ति की दिनचर्या पर काफी गहरा असर डालता है जब व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ होता है तो उसका हर काम काफी अच्छे तरीके से होता है लेकिन मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर व्यक्ति दिन भर चिड़चिड़ा महसूस करता है ऐसे में मानसिक समस्याओं से बचाना बेहद आवश्यक होता है इसलिए हमें सबसे पहले मानसिक स्वास्थ्य को समझना होगा उसके लक्ष्य और उपाय को समझना होगा जिससे हम मानसिक रोगियों की बढ़ती तादाद को धीरे धीरे कम कर सकते हैं इस के साथ साथ उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य केयर अधिनियम 2017 की भी जानकारी दी. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज चंबा के मनोरोग विभाग से डॉ नेहा पूरी द्वारा मनोरोग विषय पर विशेष तौर पर एक सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज और डॉ करन हितेषी खंड, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवदीप राठौर, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पदमा भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!