![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-09-at-4.59.25-PM-1024x768.jpeg)
सवीप टीम द्वारा दूरदराज पंचायत बैली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
चंबा 9 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा क्षेत्र 3-चम्बा की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान” ( स्वीप) टीम द्वारा मिशन 414 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैली के दूरस्त गाँव छतरेड़ी, घुटनू, चुकरा तथा मतदान केंद्र बैली-113 के मतदाताओं, गांववासियों, नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए लिए मतदान जागरूकता, हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते विधानसभा अनुभाग चम्बा के स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि पिछले संसदीय चुनावों में उक्त मतदान केंद्र में कम मतदान प्रतिशत के कारणों और आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए किए गए प्रयासों को जानने के लिए क्षेत्र का दौरा व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-09-at-4.59.27-PM-2-1024x768.jpeg)
स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, बुजुर्गों, महिलाओं तथा युवाओं के साथ बातचीत की गई तदोपरांत सथानीय गाँव में एक बैठक का आयोजन किया गया ।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी उपस्थित लोगों विशेषकर देश के भावी कर्णधारों एवम युवाओं को मतदान के महत्व वारे जागरूक किया गया । स्वीप टीम के सदस्य शेखर तथा गुलशन पाल व डॉ राजेश सहगल ने लोगों को निष्पक्ष एवम निर्भय मतदान करने की शपथ दिलवाई । स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने लोगों को मतदान सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी । विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन, वी एस पी पोर्टल के माध्यम से ओनलाइन वोट पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई गयी । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मुख्य कड़ी जागरूक मतदाता है।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-09-at-4.59.26-PM-1-1024x768.jpeg)
मतदाता ही लोकतंत्र का मुख्य आधार हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने का अधिकार मतदाताओं के हाथ में होता है। इसलिए, मजबूत राष्ट्र बनाने एवं अच्छी सरकार चुनने की जिम्मेदारी भी मतदाताओं की होती है। लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के लिए मतदाताओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों को “मेरा वोट मेरी ताकत” की शपथ के अंतर्गत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन, और दबाब के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ पर हस्ताक्षर करवाये गए व शपथ दिलवाई गयी।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी, चम्बा विधानसभा क्षेत्र प्रोफेसर अविनाश, टीम सदस्यो में गुलशन पाल, डॉ राजेश सहगल, शेखर कुमार, बूथ लेवल अधिकारी श्री अशोक कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत बैली श्री कमल, स्थानीय लोगों में भगत राम, सम्मी, सुभाष चंद, राजिंदर कुमार, जीत सिंह, बुधिया राम, जगदीश चंद, घिमो राम, सतपाल, उज्जल, पवन कुमार, श्वेता, कंचन, अजेश कुमार, पवन सिंह, राजिंदर सिंह, जीतू राजपूत, उत्तम, रीनू, स्नेहा, नेहा व अन्य मतदाता उपस्थित रहे।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-09-at-4.59.28-PM-1-1024x768.jpeg)
इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश द्वारा स्थानीय लोगों से आगामी संसदीय चुनावों में मतदाता प्रतिशत में सुधार करने का आग्रह किया। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी चम्बा श्री अरुण शर्मा का आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए धन्यवाद दिया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी -श्री. मुकेश रेप्सवाल को क्षेत्र दौरे के लिए मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की रिपोर्ट संकलित करने तथा लोगों को मतदान में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्वीप टीमें प्रयासरत हैं ।