विद्युत उपमंडल चंबा द्वितीय के अंतर्गत 10 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति सेवा रहेगी पूर्णता ठप्प
चंबा 8 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
विद्युत उपमंडल चंबा ( द्वितीय) के तहत आने वाले विद्युत उपकेंद्र 33 केवि चनेड़ की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतु निबंध स्थान की विद्युत आपूर्ति 10 अप्रैल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इस दौरान उदयपुर फीडर के तहत सरू, चीहमा, धनेई ,खबरें, उदयपुर रिंडा परिहार फीडर के तहत चेहली, सिंगी ,पंजौह,चीलबंगला बनौटू, कोहलडी़, ककैला,करौट, चाहला,द्रडा, भलोली वे भनोटा लोकल फीडर के तहत भनोता, चनेड़,त्रुणा एंव दरोगा में बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी इस दौरान विभाग द्वारा लोगों से सहयोग की भी अपील की गई है यह विद्युत आपूर्ति सेवा पूर्ण रूप से मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगी इस बारे में सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल चंबा द्वितीय ने जानकारी सांझा की है।