चंबा 8 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में टैलेंट सर्च इनोवेशन के तहत बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। सभी विषयों में तीन-तीन बच्चों की चार-चार टीम में बनाई गई । जिसमें विज्ञान विषय की प्रतियोगिता विज्ञान विषय की अध्यापिका भारतीय टंडन ने आयोजित करवाई। इसमें प्रिया अंजली और खुशी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया । गणित विषय की प्रतियोगिता का आयोजन संजय ठाकुर द्वारा करवाया गया।
जिसमें मोहित, सलोनी और रिद्धिमा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। अर्थशास्त्र विषय में मोहित, करुणेश और रागिनी की टीम विजेता रही, और इस विषय की प्रतियोगिता का आयोजन प्राध्यापक नारायण सिंह ने करवाया ।जबकि भाषा प्रतियोगिता को भाषा प्राध्यापक संयोगिता ठाकुर ने आयोजित करवाया जिसमें आदित्य खुशी और नेहा की टीम प्रथम स्थान पर रही टैलेंट सर्च इनोवेशन की। यह प्रतियोगिता प्राध्यापक रीना भट्ट की देखरेख में करवाई गई । प्रधानाचार्य पीसी ठाकुर ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी तथा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए टीम लीडर रीना भट्ट और सभी अध्यापकों की उत्साह वर्धन किया।