जन्माष्टमी के उपलक्ष पर आज भुरु नाग देवता मंदिर बनीखेत में हुआ भव्य लंगर का आयोजन

चंबा 8 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

ग्राम पंचायत बनीखेत के अंतर्गत भुरु नाग देवता मंदिर में आज रामा नाटक क्लब बनीखेत एवं मंदिर कमेटी की तरफ से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। काबिले गौर है कि जन्माष्टमी के पावन त्यौहार पर हर साल भव्य लंगर का आयोजन किया जाता आ रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी भव्य लंगर का आयोजन करवाया गया जन्माष्टमी को लेकर भुरु नाग देवता मंदिर को जगमग लाइटों से सुसज्जित किया गया तो वहीं मंदिर में रखी मूर्तियां भी भव्य रूप से सजाई गई । जन्माष्टमी को लेकर रातभर मंदिर में भजन कीर्तन एवं कृष्ण लीलाओं का गुणगान किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ‌।

भुरु नाग देवता मंदिर के पुजारी करतार शर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि रामा नाटक क्लब एवं मंदिर कमेटी समस्त इलाका वासियों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं कि उनके सहयोग से जन्माष्टमी का पावन त्यौहार बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया साथ में शोभायात्रा भी निकल गई और पूरी रात मंदिर में भजन कीर्तन एवं कृष्ण लीलाओं का गुणगान भी किया गया इसके अलावा आज भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सुबह विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत हवन की पूर्णाहुति उपरांत मंदिर में भगवान को भोग लगाने के पश्चात लंगर का शुभारंभ किया तथा समस्त इलाका वासियों ने भुरु नाग देवता मंदिर में पहुंचकर परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर तथा प्रसाद भी ग्रहण किया । इसके साथ ही आज राम नाटक क्लब की ओर से विधिवत पूजा अर्चना उपरांत ध्वजारोहण भी किया गया जिसमें रामनाथ नाटक क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!