“टीबी जन” भागीदारी अभियान के तहत सरोल में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
चम्बा 4 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज “टीबी जन” भागीदारी अभियान के तहत शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज सरोल में स्वास्थ्य विभाग चम्बा की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.इस अवसर पर शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग स्कूल के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुमारी नीतिका ने प्रथम स्थान दूसरा स्थान कनिका और तीसरा स्थान खुशबू ने हासिल किया. प्रशिक्षु नर्सिंग छात्रों ने बढ़िया तरीके से टी बी से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए जिले मे चल रहे टी बी कार्यक्रम की जानकरी दी उन्होने बताया की टी बी हारेगा और देश जागेगा मुहीम के चलते 25 फरबरी से 12 मार्च 2024 तक टीबी मे जन भागीदारी अभियान चलाया गया है जिस के तहत जन जन को टी बी बीमारी के प्रति जागरूक करना है . उन्होंने कार्यक्रम के दौरान टी बी मुक्त पंचायत,टीबी बीमारी और लक्ष्यणो और बचाव ओर किस तरह कम किया जा सकता है इस बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू कुमारी और स्वास्थ्य विभाग से दीपक जोशी, नितेश ओर कॉलेज स्टाफ़ भी उपस्थिति रहा।