उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत बाथरी व इसके आसपास के क्षेत्र में 10 जनवरी को बिजली आपूर्ति सेवा रहेगी पूर्णता ठप्प
चंबा 8 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत आने वाली 10 जनवरी को 132/33/11केवी सबस्टेशन बाथरी के अंतर्गत 11kv बाथरी लोकल फीडर की एचटी एवं एलटी लाइन की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतु सुबह 9 बजे से शाम के साढ़े 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक समस्त बाथरी बाजार, देवी देहरा, गोली, बोंखरीमोड , शेरपुर, चकरा, सुकडाई बांई , उगराल,एलननाली,तलाई, पदरोटू, कोठा ,ओसल, चौहडा़,गढींयार एवं इसके आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप बाधित रहेगी। यह शटडाउन पूर्णता मौसम पर निर्भर रहेगा। अतः उपमंडल डलहौजी की सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह ने आम जनता से सहयोग की अपील की है।