विधानसभा अध्यक्ष कल बटृ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
डलहौजी/ चंबा 4 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 5 अक्टूबर (शनिवार) को बट्ट ग्रुप के बोंखरी मोड़ परिसर में सुबह 11 बजे आयोजित किया जा रहा है। बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह में प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। समारोह दौरान मुख्यातिथि द्वारा इंस्टिट्यूटस के मेधावियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बट्ट ने कहा की समारोह दौरान संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने संसथान में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं के अभिभावकों से भी समारोह में बढ़चढ़ कर उपस्थिति दर्ज करवाकर समारोह की शोभा बढाने की अपील की है।