बॉबी परवेज़ मेमोरियल क्रिकेट कप का खिताब मणपनिहार की टीम ने किया अपने नाम

बॉबी परवेज़ मेमोरियल क्रिकेट कप का खिताब मणपनिहार की टीम ने किया अपने नाम

चंबा 13 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

बीते बुधवार को विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैडा़ में बोबी (परवेज़) मेमोरियल क्रिकेट कप के समापन समारोह का किया गया। इस आयोजन समाजसेविका अंजू धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की साथ ही पंचायत के पूर्व पंचायत प्रतिनिधि अशरफ मागरा ने भी विशेष तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई ।

बता दें कि शिव शक्ति युथ क्लब डलहौजी ने इस आयोजन में 51 हजार की नगद धनराशि भेंट की ताकि यह पैसा युवाओं के खेल इत्यादि के समान के लिए खर्च किया जा सके ताकि उस समान से युवाओं की रुचि खेलों के प्रति और ज्यादा बड़े युवा नशा इत्यादि से दूर रहते हुए अपने आप को खेलो में अपनी रुचि को और ज्यादा बढ़ाएं ताकि उनसे छोटे युवा खिलाड़ी भी उनसे प्रेरित होकर और ज्यादा खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने बता दे इस आयोजन में करीब 26 टीमों ने भाग लिया।

जिसमें मणपनिहार की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले जीते हुए यह खेल प्रतियोगिता अपने नाम की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!