
चुराह की पंचायत देहरा के कुछ परिवार आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर
तीसा/चुराह 10 फरवरी दिलीप सिंह ठाकुर
विकासखंड चुराह के अंतर्गत ग्राम पंचायत देहरा के गांव आउति में 5 दिन से बिना लाइट के स्थानीय करीब आधा दर्जन परिवारों को बिना लाइट के भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बात की जानकारी पीडीत परिवारों देते हुए बताया कि जिस दिन से गांव में बर्फ पड़ी थी ठीक उसी दिन से उनके घरों की लाइट बंद पड़ी है इस बारे में उन्होंने विद्युत उपमंडल कार्यालय में जाकर शिकायत भी दर्ज करवाई किंतु 5 दिन मुकम्मल हो जाने के बावजूद भी आज तक उनके घरों में बिना लाइट के अंधेरा पसरा हुआ है। इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान ने भी विद्युत विभाग मांग की है कि वह जल्द से जल्द गांव के इन घरों में लाइट मुहैया कराई जाए जिन घरों में बीते करीब एक सप्ताह से लाइट गुल है उन्होंने साफ तौर पर विद्युत विभाग को चेताया है कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल ना की गई तो वहजल्द ही तमाम गांव सहित विद्युत मंडल कार्यालय चुराह का घेराव करेंगे।