
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के द्वारा प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज चम्बा को सोंपा गया ज्ञापन
चंबा 10 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के द्वारा एक ज्ञापन प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज चम्बा को सोंपा गया जिसका विषय सरकारी लैब से ही मरीज़ो को टेस्ट करवाने की सलाह देने हेतु व् सरकारी योजनाओ का लाभ मरीज़ो को देने हेतु था। जैसे की आपको प्रतीत होगा की जिला चम्बा की अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है इनती दूर का सफर तय करने के बाद एक उम्मीद के साथ मरीज़ चम्बा मेडिकल कॉलेज आता है लेकिन पिछले कुछ वक़्त से मरीज़ो की विभिन विभिन शिकायते सामने आ रही है सरकार की जन कल्याण की इतनी सारी नीतिया चल रही है बजूद इसके सरकारी योजनाओ से वंचित रखा जा रहा है
जैसे की:-
1) मरीज़ो के टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब की सिफारिश की जा रही है |
2) मेडिकल कॉलेज चम्बा में प्राइवेट लेब के लोग अमूमन मरीज़ो के सैंपल लेते देखे जाते है जो की शायद किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं है |
3) सरकार की और से इतनी सारी दवाईया मोहैया करवाने के बावजूद मरीज़ो को आज भी अधिकतर दवाई हॉस्पिटल के बाहर से खरीदनी पड़ रही है |
4) अल्ट्रा साउंड के लिए लोगो को 4 महीने तक की डेट दी जा रही है |
5) चम्बा से बहुत से केस टांडा को रेफर किए जाते है और कई बार एम्बुलेंस की कमी के कारण बहुत मरीज़ को अपनी जान गवा चुके है |
अतः हमारा प्रधानाचार्य महोदय से निवेदन रहेगा की सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन कल्याण योजनाओ को धरातल पर उतारने का प्रयास करें जिस से जिला चम्बा के मरीज़ उन योजनाओ का लाभ उठा सके |