चंबा 16 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा छोड़े गए नशे के अभियान के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा के दल ने प्रभारी करतार सिंह की अगुवाई में एचपी रॉकी एचसी मोहम्मद असलम मनोहर लाल आरक्षी रामचंद्र द्वारा एनएच 154ए पर स्थित बनीखेत के साथ लगते गलू मोड़ पर बाद दोपहर करीब 2 बजे एक सफेद रंग की इनोवा कार नंबर पीबी 11एएम 8150 को जांच हेतु रोका, हालांकि इस गाड़ी की जानकारी पहले से ही पुलिस दल को मिल चुकी थी कि इसमें सवार दो व्यक्तियों द्वारा नशे की खेप को जिला में ही ठिकाने लगाया जा रहा ।
गाड़ी को रोकते ही उसमें सवार दोनों नौजवान युवक बुरी तरह से घबरा गए और पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और होशियारी के आगे उनकी एक न चली और दोनों व्यक्तियों एवं गाड़ी की गहनता से जांच की गई तो उनके कब्जे से कुल 81.2 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25 ,29-61-85 के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि एएसपी नारकोटिक्स कांगड़ा राजेन्द्र कुमार द्वारा की गई है।