चम्बा के किलोटी गांव में भेड़-बकरियां चराने गए व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत
चंबा 31 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
बीते सोमवार भेड़-बकरियां चरा रहे व्यक्ति की पैर फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 54 वर्षीय तेज राम पुत्र दुनी चंद गांव किलोटी डाकघर कुपहाड़ा तहसील और जिला चंबा के रूप में हुई है। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को तेज राम भेड़-बकरियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते मुखोलखड्ड के पास जंगल में गया था। देरशाम को अचानक पैर फिसलने से खाई में गिरने से घायल हो अचेत अवस्था में वहीं पड़ा रहा । देररात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। ग्रामीणों को तेज राम खाई में घायलावस्था में मिला। परिजनों ने उसे उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। उपचार के दौरान तेज राम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को शवग्रह में रखवा दिया गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने है।