जिला चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, तथा निचले क्षेत्रों में भारी बारिश के बीच प्रचंड ठंड का आलम

जिला चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, तथा निचले क्षेत्रों में भारी बारिश के बीच प्रचंड ठंड का आलम

चंबा 28 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

बीते कल शुक्रवार रात से ही जिला चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी तथा निचली क्षेत्र में बारिश का माहौल देखने को मिला जानकारी के मुताबिक जनजाति क्षेत्र भरमार के मणिमहेश डल झील ,कुगती, कुंवारसी, होली तथा आसपास के क्षेत्र में सुबह तक करीब आधे फुट से 2 फीट तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई तो वहीं निचले क्षेत्र में जमकर बारिश ने बीते कई महीनो का सुखा खत्म किया।

लेकिन बर्फबारी तथा बारिश ने प्रचंड ठंड के बीच लोगों को अपने घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यहां पहाड़ बर्फ से पूरी तरह लबरेज हो चुके हैं जो सफेद बिछी चांदी में लिप्टे बड़े ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं । तो वहीं जिला दुर्गम क्षेत्र पांगी में जहां भारी बर्फबारी देखने को मिली तो वही जिला के चुराह में भी बर्फबारी ने किसानों बागबानो के चेहरों पर रौनक ला दी है। इसी बीच प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के खजियार जोत डायन कुंड, लक्कड़ मंडी, कालाटॉप में बर्फ देखने को मिला जहां लोगों ने भारी बर्फबारी में खूब मस्ती की

बता दें जैसे ही सोशल मीडिया पर जिला चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही भारी सैलानियों ने डलहौजी का रुख किया जिससे की डलहौजी में भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई। लेकिन इस जाम में भी भारी सैलानियों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया और मस्ती को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!