कटोरी-बंग्ला के पास दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत, आपस में ही सुलझा सारा मामला

कटोरी-बंग्ला के पास दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत, आपस में ही सुलझा सारा मामला

डलहौजी चंबा 28 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज एनएच 154ए पर स्थित कटोरी बंग्ला के पास दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत का मामला प्रकाश में आया प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला सुबह करीब 11 बजे का है जब पठानकोट की तरफ से चंबा की और आ रही मारुति स्विफ्ट कर एचपी 38डी 8466 तथा डलहौजी से पठानकोट की तरफ आ रही आरजे 07सीबी- 9593 सफेद रंग कीहोंडा कार कटोरी के पास पहुंचे वैसे ही मोड पर आपसी भिड़ंत का शिकार हो गई जिनमें की मारुति स्विफ्ट कार तथा होंडा कार काफी नुकसान हुआ ।

जिसको लेकर दोनों चालको में थोड़ी के बहसबाजी के बाद आपसी रजा़मंदी के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया। बता दे की एक गाड़ी राजस्थान से डलहौजी घूमने आए पर्यटकों की थी तो वहीं दूसरी गाड़ी नूरपुर नंबर पठानकोट के व्यक्ति की बताई गई है। आपसी रजामंदी के बाद दोनों गाड़ियां अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!