ताज़ा हुए हिमपात से ऊपरी क्षेत्रों में कहीं बिजली गुल, पेयजल समस्या गहराई तो कहीं यातायात अवरूद्ध

ताज़ा हुए हिमपात से ऊपरी क्षेत्रों में कहीं बिजली गुल, पेयजल समस्या गहराई तो कहीं यातायात अवरूद्ध

डलहौजी /चंबा 29 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा हुए हिमपात ने जहां पहाड़ों की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं तो वहीं इसके विपरीत स्थानीय लोगों का आम जनजीवन भी अस्तवस्थ सा हो गया है। ऊपरी क्षेत्रों में कहीं बिजली गुल है तो कहीं पानी की पाइप में जम जाने की वजह से पेयजल संकट गहरा गया है। तो कहीं यातायात ठप हो गया है बता दें कि बीते दो दिनों से खराब मौसम के चलते जहां भारी ताजा हिमपात देखने को मिला है तो वहीं निचले क्षेत्र में भारी बारिश ने अपना जलवा दिखा बीते तीन-चार महीनों का सुखा दूर किया ।

जनजातीय क्षेत्र भरमौर, दुर्गम क्षेत्र पांगी, चूराह घाटी में की गांव की बिजली व्यवस्था पेयजल आपूर्ति सेवा तथा यातायात व्यवस्था पर ताज हुए हिमपात का काफी बुरा असर देखने को मिला है। तो वहीं प्रसिद्धपर्यटन नगरीडलहौजी में बर्फबारी होने से बाहरी सैलानियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा किंतु डलहौजी में हुई ताजा बर्फबारी ने यातायात व्यवस्था पर अपना बुरा प्रभाव भी डाला कई घंटे लगातार जाम लग रहा तथा भारी फिसलन में इक्का-दुक्का गाड़ियों के नुकसान की खबरें भी प्रकाश में आई।

इस बारे में स्थानीय उपमंडलाधिकारी अनिल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा बर्फबारी को लेकर पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं तथा आने वाले सैलानियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है उन्होंने पुनः एक बार फिर से स्थानीय लोगों तथा बाहरी सैलानियों से अपील की है कि वह स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का बखूबी सहयोग बनाएं तथा ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें और अपनी गाड़ियों को सुरक्षित जगह पर करें ताकि यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहे।

उन्होंने यह भी बताया कि सैलानी डलहौजी खजियार बाया लक्कड़ मंडी ना जाए क्योंकि भारी बर्फबारी के चलते मुख्य मार्ग अवरुद्ध है इसलिए बाया चंबा खजियार जा सकते हैं। तो वहीं डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने भी लोगों से अपील की है कि स्थानीय लोग तथा सैलानी पुलिस प्रशासन का सहयोग बनाएं ताकि कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके उन्होंने कहा कि किसी तरह से भी कानून को अपने हाथों में ना लें , यदि कोई कानून की अभेलना करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिला पुलिस 24 घंटे सातों दिन सेवा में तत्पर है इसलिए पुलिस प्रशासन का सहयोग बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!