नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत जिला चंबा के विशेष अन्वेषण दल द्वारा बीती देर शाम करीब साढ़े आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन नशा तस्करों को रंगे हाथों उनके कमरे से पकड़ने में सफलता हासिल की प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त आधार पर सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ नशा तस्कर नशे की खेत को खुद पूर्ण करने की फिराक में है इसी सूचना पर पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया तथा इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीनों आरोपियों को एक कमरे से नशे की खेप सहित रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की इन तीनों के कब्जे से कुल 24.53 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया ।
तीनों आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय राजकुमार उर्फ दीपू पुत्र चरणजीत सिंह ( बबलू) निवासी सदर बाजार तहसील डलहौजी जिला चंबा, 35 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र प्रेम लाल निवासी पुखरी डाकघर बनीखेत तहसील डलहौजी जिला चंबा एवं 24 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी पुखरी डाकघर बनीखेत तहसील डलहौजी जिला चंबा के रूप में हुई है तीनों आरोपियों को मादक द्रव्य अधिनियम विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। तो वही आज इन तीनों नशा तस्करों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।