सलूणी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 29 दिसंबर मुकेश कुमार( गोल्डी )पुलिस थाना किहार के अंतर्गत आज सरार-द्रेकडी़ मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक की मौत एवं एक गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे, टाटा ऐस (छोटा हाथी) एचपी 73 ए 6461 गांव सरार से लिग्गा की और आ रहा था जैसे ही वाहन गदयाली के पास पहुंचा कि अचानक वाहन को चला रहे राहुल ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वहां नीचे लगभग 75 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सड़क पर ही कुछ दूरी पर काम कर रहे मजदूरों ने जब गाड़ी को गिरते देखा ,उन्होंने तुरंत नीचे मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ी में सवार युवकों के लिए बचाव कार्य शुरू किया किंतु 26 वर्षीय रविंदर गर्ग पुत्र रमेश कुमार गांव सरार डाकघर लिग्गा तहसील सलूणी जिला चंबा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
तो वही दूसरा युवक वाहन चालक 21 वर्षीय राहुल ठाकुर पुत्र तुलाराम गांव पद्दर डाकघर लिग्गा तहसील सलूणी जिला चंबा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचित किया तथा मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों की मदद से 108 के माध्यम से गंभीर रूप से घायल चालक राहुल को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया गया जहां राहुल अभी उपचाराधीन है। तो वही शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया है जहां सब का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप कर दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी किहार द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से मिली थी तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य को अंजाम देते हुए शव को कब्जे में लेकर घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया गया जहां घायल का उपचार चल रहा है।