भूमिगत हुआ नशा तस्कर गिरफ्तार, चरस की बड़ी खेप के एक मामले में था लिप्त
कांगड़ा 29 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 23 दिसंबर को थाना ज्वाली के तहत गांव अमणी में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी एचपी37-एच- 0393 में से 1 किलो 43 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर श्यामलाल पुत्र शुन्का राम को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की थी इसी मामले को आगे बढ़ाते हुए जब नशा तस्कर से गहनता से पूछताछ की गई उसने बताया कि उसके द्वारा लाई गई
चरस सोहन सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव डियुक्कर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा किस पर्व की जानी थी तथा जांच में यह भी पाया गया कि उपरोक्त आरोपों सोन सिंह पेशे से एक ठेकेदार है तथा जिसे काफी संपत्ति भी अर्जित कर रखी है इसके अलावा आरोपी सोहन सिंह पुत्र होशियार सिंह 23 दिसंबर को श्याम लाल कि पकड़े जाने की खबर आते ही भूमिगत हो गया था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी तथा मुस्तैद जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ठग सोहन सिंह को घाटी बैरियर नजदीक पोंग डैम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के अधीक्षक अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी सोहन सिंह द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की वित्तीय जांच भी नियम अनुसार अमल में लाई जाएगी तथा भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशा के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।