कंडवाल में 39.54 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 25 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला नूरपुर के तहत पुलिस चौकी कंडवाल के पुलिस दल द्वारा नाकाबंदी की गई थी जिस पर शक के आधार पर आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक कर एचपी 24सी-0153 नाके पर आकर रुकी उसमें सवार तीन युवक पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गए और पुलिस दल को बातों में उलझाने लगे। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने तीनों युवकों को सख्ती से पेश आते हुए गाड़ी से बाहर निकाला और तीनों युवकों एवं गाड़ी की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 39.54 ग्राम चिट्टा हीरोइन बरामद किया गया,
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना जिला नूरपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों की पहचान विवेक चौधरी पुत्र सुरेश चंद निवासी हरसर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा, आशीष पुत्र ओंकार चंद निवासी गांव में डाकघर धार जसौट तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा एवं तीसरा आरोपी लकी पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी धार हरसर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है ।इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों आरोपियों में से दो आरोपीयों के खिलाफ माननीय अदालत में मामले विचाराधीन है
जिम की विवेक चौधरी के खिलाफ सन 2019 में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अप्रैल2022 मे, मार्च 2023 में एवं जुलाई 2023 में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गएतो वही लकी पुत्र रघुनाथ सिंहके खिलाफ पुलिस थाना जावली में अप्रैल 2022 में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज है जो माननीय अदालत में विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विवेक चौधरी पुत्र सुरेश कुमार वार्ड नंबर 14 हरसर पंचायत समिति नगरोटा सूर्या में पंचायत समिति का सदस्य भी था जिसे अप्रैल 2022 में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत होने पर उपायुक्त कांगड़ा द्वारा कार्रवाई करते हुए उसे पंचायत समिति अध्यक्ष से निलंबित कर दिया गया। बताते चलें विवेक चौधरी एवं लकी दोनों ही शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है।