
75 वां वन महोत्सव अभियान के तहत विधायक डॉ हंसराज ने चुराह में किया पौधारोपण
तीसा / चुराह 10 अगस्त दिलीप सिंह ठाकुर
केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में शुरू किए गए 75वां वन महोत्सव अभियान के तहत आज चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ हंसराज ने वन मंडल चंबा के अंतर्गत बीट चरडा़ में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए तथा समस्त क्षेत्रवासियों से हर घर पेड़ लगाने का आग्रह भी किया।

इस आयोजन में विधायक डॉ हंसराज के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक एवं कई गणमान्य मौजूद रहे।बता दें कि इस अभियान के अंतर्गत के खाली पड़ी जगहों पर पौधे रोपित किए गए हैं जिससे जहां एक तरफ समाज में स्वच्छ एवं साफ सुथरे पर्यावरण का सकारात्मक संदेश गया है ।

डॉ हंसराज का कहना है कि पेड़ों से ही हमारा जीवन है पेड़ों से जंगल और जंगलों से हमें जहां इमारती लकड़ी हर प्रकार की जड़ी बूटी एवं मवेशियों के लिए भरपूर चारा मिलता है। यही पेड़ जमीन को भूस्खलन से भी बचाते हैं। इसलिए जीवन यापन के लिए पेड़ों का होना हर किसी के लिए अत्यधिक आवश्यक है इसलिए हर एक को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधों को रोपित करें। ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण मिल सके।