
9 मार्च को भुरू नाग देवता मंदिर बनीखेत में होगा भव्य भंडारे का आयोजन
चंबा 3 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
भुरु नाग देवता लंगर कमेटी बनीखेत द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 9 मार्च को बनीखेत के भुरू नाग देवता मंदिर में भव्य लंगर का आयोजन करवाया जा रहा है। लंगर कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से अपील भी की है कि भुरु नाग देवता मंदिर में 9 मार्च को भारी संख्या में पहुंचकर भगवान शिव एवं भुरू नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त कर लंगर रूपी प्रसाद जरूर ग्रहण करें।