आज अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत-आस्ट्रेलिया, महा मुकाबला दोपहर बाद दो बजे से
शिमला 19 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
डेढ़ महीने, 47 मैच और 10 शहरों से होता हुआ क्रिकेट के महाकुंभ विश्वकप 2023 अपने अंतिम पड़ाव यानी फाइनल में पहुंच गया है। 19 नवंबर, 2023 को एक लाख 32 हजार दर्शकों के सामने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नए विश्व विजेता की ताजपोशी होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार दोपहर दो बजे से भारत-ऑस्ट्रेलिया वल्र्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट विजय रथ पर सवार टीम इंडिया और वल्र्ड कप ट्रॉफी के बीच पांच बार की वल्र्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया खड़ी है।देश भर में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही है। भारत न सिर्फ तीसरी बार विश्व विजेता बनना चाहेगी, बल्कि 20 साल पहले मिली करारी शिकस्त का बदला लेना चाहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले साल 2003 वनडे विश्वकप फाइनल में खेले थे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच को देखने के लिए पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया डिप्टी पीएम समेत कई बड़ी हस्तियां आएंगी।भारत— रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।ऑस्ट्रेलिया— पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, माक्र्स स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा।जैसा अब तक खेले हैं, वैसा ही खेलेंगेअहमदाबाद। हाईवोल्टेज मुकाबले की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने खिताबी मुकाबले को लेकर कई अहम बिंदुओं पर बात की है। रोहित ने कहा है कि इस विश्व कप के लिए पिछले दो साल से तैयारी चल रही थी
और सभी को उनकी भूमिका के बारे में पता है। शमी के लिए शुरुआती मुकाबले न खेलना मुश्किल रहा था, लेकिन हमारी उनसे बातचीत हो रही थी। उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले वह अलग तरीके से खेलना चाहते थे। नहीं जानता था कि क्या होगा, लेकिन मेरे पास प्लान था। कप्तान ने कहा कि जब शमी नहीं खेल रहे थे तो मैनेजमेंट उनसे बातचीत कर रहा था और वह खुद अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहे थे। वह सिराज और अन्य गेंदबाजों को भी काफी सपोर्ट कर रहे थे। कप्तान ने कहा कि द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी है। हम अब तक वल्र्ड कप में जिस से खेले हैं, आगे भी वैसे ही खेलेंगे।हां, पहले इस्तेमाल हुई है पिचफाइनल मैच के लिए भी पिच सुर्खियों में है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिच हैं और उन्हीं में से एक पिच पर फाइनल का मैच खेला जाएगा। फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा, पिच देखने में काफी अच्छा लग रही है। मैं पिच को पढऩे में माहिर तो नहीं हूं, लेकिन पिच पर काफी पानी डाला गया है। विकेट काफी अच्छा लग रहा है और इसका प्रयोग पहले भी किया जा चुका है।सिंगर आदित्य गाधवी करेंगे परफॉर्मफाइनल की फस्र्ट इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक में सिंगर आदित्य गाधवी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। उनका एक सॉन्ग खलासी पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। इसपर जमकर रील भी बनाई जा रही हैं।प्रीतम के साथ पूरी टीम देगी प्रस्तुतिफाइनल मैच में एक पारी के बाद बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती अपनी प्रस्तुति देंगे।
वे एक म्यूजिकल परफॉर्मेंस को लीड करेंगे। तकरीबन आधे घंटे के इस प्रोग्राम में अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अकासा सिंह और तुषार जोशी अपनी परफॉर्मेंस देंगे।ड्रिंक्स ब्रेक में लेजर-लाइट शोदूसरी पारी में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर और लाइट शो का आयोजन किया जाएगा। हालांकि हर मैच में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर शो दिखाया जा रहा है। फाइनल में भी ये शो दिखाया जाएगा।टॉप सेलेब्रिटी करेंगे शिरकतरविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत, कमल हसन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन और राम चरण फाइनल मैच मौजूद रहेंगे।