आज विश्व एड्स दिवस पर बीएससी नर्सिंग कॉलेज सरोल की छात्रायों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

विश्व एड्स दिवस पर बीएससी नर्सिंग कॉलेज सरोल की छात्रायों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

चंबा 1 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज विश्व एड्स दिवस कपिल शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा की अध्य्क्षता में मनाया गया इस आयोजन में सर्व प्रथम नर्सिंग बी एस सी कॉलेज सरोल (चम्बा )की छात्रायों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के कार्यालय से लेकर पुराने बस अड्डे से होते हुए जिला मुख्य डाकघर से होते हुए वापिस मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में एकत्रित हुई I रैली में छात्राओं ने एड्स से संबधित स्लोगन /नारों /प्लाकार्ड से लोगों को जागरूक किया I तत्पश्चात सभागार में छात्राओं ने भाषण और फेस पेंटिंग की प्रतियोगिता में भाग लिया Iइस अवसर पर उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने छात्राओं को सरकार द्वारा 95-95-95 का लक्ष्य 2030 तक प्राप्त करने के बारे विस्तार से बताया I

इस अवसर की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने कहा कि एड्स से ग्रसित सबसे ज्यादा लोग 15 से 49 उम्र के आयु वर्ग में आते हैं I जो कि देश की आर्थिकी को मज़बूत बनाते हैं I उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को अपना एच आई वी का स्टेटस नजदीक की ICTC में जाकर चेक करवाना चाहिए जो कि जिला चम्बा में CH भरमौर, किहार, चुवाड़ी और मेडिकल कॉलेज चम्बा में यह सुविधा बिलकुल मुफ्त प्राप्त होती है I उन्होंने टॉल फ्री नंबर 1097 को डेमो के तौर पर छात्रायों से डायल करवाकर एड्स के बारे जानकारी ली I कार्यक्रम के अंत में ऊपर वर्णित कार्यकलापों में भाग लैने बाली छात्रायों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रशंसती पत्र देकर सम्मानित किया I

इस मौक़े पर जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा हरित पूरी ने TI -NGO सुल्तानपुर में सिविल जज चम्बा विशाल कौडल के साथ लोगों को एच आई वी /एड्स के बारे विस्तार से जानकारी दी Iइस मौक़े पर जन शिक्षा एवं संप्रेशन अधिकारी सी आर ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर, BCC दीपक जोशी के साथ साथ बी एस सी नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजू तथा उनके अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!