डमटाल में 3 किलो 145 ग्राम चूरा पोश्त (भुक्की ) एवं 14 हजार नगदी सहित शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 2 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव छन्नी में खुफिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल डमटाल ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर अपराधी एवं नशा तस्कर के घर पर दबिश देकर उसके घर से कुल 3 किलो 145 ग्राम चूरा पोश्त (भुक्की) तथा नशा बेचकर कमाए 14 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए। आरोपी की पहचान तेजिंदर सिंह पुत्र गुलजारी लाल निवासी गांव में डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस नशा तस्कर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के 15,61 एवं 85 के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है बताते चलें नशा तस्कर आरोपी तेजिंद्र सिंह शातिर वे अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले से भी के मामले माननीय अदालत में है। यह शातिर नशा तस्कर अपराधी
*सन 2009 में 341 323 324 एवं 34 के तहत पुलिस थाना इंदौरा कांगड़ा में मामला दर्ज है
*सन 2020 में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत एवं आईपीसी की धारा 353,147,149,427 के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज है
इसके इलावा सन 2021 में पड़ोसी राज्य पंजाब के पुलिस थाना दीनानगर पठानकोट में आईपीसी की धारा 324 323,452,326,325,148 एंव 149 के तहत मामले दर्ज हैं
इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज इस शातिर नशा तस्कर को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।