आज गोली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा ने 737 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर किया गिरफ्तार
चंबा 18 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा(एएनटीएफ) के दल ने एएसआई करतार सिंह की अगवाई में एचएचसी संजय कुमार एचएचसी मनोहर लाल एवं आरक्षी रामचंद्र को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की राष्ट्रीय महामार्ग एनएच 154 ए पर स्थित गोली के निजी ढाबे में एक नशे का सौदागर नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है इसी सूचना के आधार पर एएसआई करतार सिंह ठाकुर अपने दल के साथ मौके पर दबिश देकर जाल बिछाया तथा उपरोक्त बताए गए व्यक्ति को काबू करते हुए
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग में से कुल 737 ग्राम चरस बरामद की गई आरोपी की पहचान सहणू पुत्र रसालू निवासी गांव मटलू डाकघर जड़ा ,तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। ए एन टी एफ कांगड़ा के दल ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि एएसपी नारकोटिक्स कांगड़ा राजेंद्र जसवाल द्वारा की गई है। तो वहीं आरोपी को आज माननीय अदालत में भी पेश किया गया