
चंबा 28 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपमंडल मुख्यालय के एहनी गांव के ग्रामीण सड़क के डंगे व पानी निकासी की समस्या को लेकर उपमंडलाधिकारी नागरिक सलूणी से मिले।जहां उपमंडलाधिकारी नागरिक ने आश्वासित करते हुए कहा कि वह खुद स्थिति का जायजा लेगें व समस्या को पूर्ण रूप से हल करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। काबिले गौर है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश से कि सलूणी-द्रबड़ सड़क का एक हिस्सा टूट गया था।और फिर दूसरी बारिश में उसी के साथ ही सड़क का दूसरा हिस्सा भी निकल गया जिसका सारा दलदल एहनी गांव वासियों की जमीनों में पहुंच गया।जहां लोगों की कई बीघा जमीन पर बीजी हुई मक्की की फसल बरबाद हो गई और साथ ही लोगों के घरों में पानी पहुंच गया था।जिस कारण एहनी गांव पर खतरे के बादल मंडरा रहे है।ग्रामीणों ने सड़क टूटने व गांव को खतरा लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क में निकास नाली न बनाने व प्रेमनगर वासियों के किचन-बाथरूम के पानी को कारण बताया है।ग्रामीणों की मांग है कि पहले निकास नाली का प्रबंध किया जाए।उसके बाद सड़क के डंगे लगाए जाएं,अगर पानी निकासी की विभाग कोई व्यवस्था नहीं करता है तो ग्रामीण डंगे नहीं लगाने देंगे।क्योंकि उनके घरों व जमीनों को खतरा है। बता दें कि उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है।मगर इस सड़क पर न तो कोई निकास नाली बनाई गई है और न ही कोई किसी तरह का क्रेश बेरियर लगा हैं जोकि यह अत्यधिक जरूरी है ।लेकिन विभाग अपनी खानापूर्ति में लगा है।इसलिए लोगों की जमीन,घरों व आम जनमानस से खिलवाड़ न किया जाए और पानी की उचित निकासी की जाए। हालांकि बीते दिनों पूरा जिला प्रशासन क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का पूर्ण रूप से जायजा लेकर गए थे।