कांगड़ा 5 सितंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा को सब इंस्पेक्टर गुरबख्श की अगुवाई में एचसी रॉकी आरक्षी सुमित रजनीश एवं योगेश बग्गा पुरे दल को उस समय सफलता हाथ लगी जब जिला कांगड़ा के अंतर्गत ज्वाली में 33 मील कैंची मोड़ पर नाकाबंदी की गई थी जहां आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक महिंद्रा पिकअप एचपी 65- 5911 आकर रुकी तथा पुलिस दल को देखकर चालक बुरी तरह से घबरा गया तथा कुछ संदिग्ध धारकों को अंजाम देने लगा उसकी हरकतों को देखते हुए मुस्तैद पुलिस ने जब महिंद्रा पिकअप एवं उसमें सवार दो युवकों की कहां तक से तलाशी ली तो उनके कब्जे से कल 312 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 25 29 61 एवं 85 के अंतर्गत पुलिस थाना ज्वाली पुलिस जिला नूरपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र सुखराम निवासी ड्रोंह डाकघर रोपा तहसील पद्दर जिला मंडी एवं अन्य 25 वर्षीय करम सिंह पुत्र विष्णु दास निवासी संतरा मार्ग डाकघर बाघेड़ी तहसील काटोंणा जिला मंडी के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि एसीपी नारकोटिक्स कांगड़ा राजेंद्र कुमार द्वारा की गई है।