बगढार में तेंदूए ने दो बकरियों एवं एक बकरे को बनाया अपना शिकार, क्षेत्र में दहशत का माहौल

बगढार में तेंदूए ने दो बकरियों एवं एक बकरे को बनाया अपना शिकार , क्षेत्र में दहशत का माहौल

चंबा 15 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

ग्राम पंचायत बगढार के अंतर्गत गांव धार के साथ लगते जंगल में है तेंदुए द्वारा दो बकरियां एवं एक बकरे को मारने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धार गांव का निवासी रतन चंद पुत्र संतराम हर रोज की तरह अपनी दर्जन भर भेड़- बकरियों को बीते कल सुबह करीब साढ़े आठ बजे लेकर धार के साथ लगते जंगल में चराने गया। दोपहर तक भेड़ बकरियां जंगल में घास खा रही थी की रतन चंद अपने घर दोपहर का खाना खाने आया। खाना खाकर जब वापस लौटा तो भेड़ बकरियां घास खा रही थी जब शाम के समय रतन ने भेड़ बकरियां इकट्ठा की तो पाया कि दो बकरियां एक बकरा गायब है रतन को लगा की हो सकता है यह तीनों वापस घर लौट गए हो। लेकिन रतन जब अपने सभी मवेशियों को लेकर घर लौटा तो देखा तीनों वांहा नहीं थे जब इस बारे में उसने सूचना अपने परिजनों को दी तो उन्होंने अंधेरा होने की वजह से जंगल में जाने से मना किया और सुबह होते ही कुछ गांव वालों को साथ लेकर जंगल में सर्च अभियान शुरू किया तो दो बकरियां एवं एक बकरा तीनों अलग-अलग जगह पर मृत पाए गए। इसी दौरान सूचना स्थानीय पुलिस पंचायत एवं वन विभाग को दी गई। पुलिस एवं पंचायत में मौके पर पहुंचकर देखा कि रतन चंद की दो बकरियां एवं एक बकरा जंगली तेंदुए का शिकार हुए हैं और रतन चंद का लगभग तीस का नुकसान का आकलन किया गया है। तो वही वन विभाग के डीएफओ रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में सूचना उन्हें मिल गई है और कल टीम को जंगल में भेजा जाएगा और जियो टैगिंग के सहारे जांचा जाएगा कि उस एरिया में तेंदुआ सक्रिय है या फिर अन्य किसी जंगली जानवर द्वारा यह काम किया गया है। अचानक से मवेशियों के ऐसे जंगली जानवर का ग्रास बनने से समस्त गांव एवं आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!