बनीखेत में विधिवत शस्त्रपूजन के साथ ही रामलीला का आगाज, प्रथम रात्रि में गणेश वंदना से हुई शुरुआत
चंबा 16 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही राम नाटक क्लब बनीखेत की ओर से विधिवत शस्त्र पूजन एवं पूजा अर्चना के साथ रामलीला का आगाज किया गया। रामलीला की प्रथम रात्रि की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई
तत्पश्चात सूत्रधार नटी, भारत माता स्तुति, रावण कुंभकरण भवीशण तपस्या, रावण दरबार नारद प्रवेश, जंगल में ऋषियों की तपस्या ,रावण का कैलाश हिलाना, रावण दरबार एवं विष्णु दरबार जैसे दृश्य को समस्त कलाकारों ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ पेश किया। जिसे आए हुए समस्त लोगों ने काफी सराहा।
बताते चलें बनीखेत में खराब मौसम होने की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है इसके बावजूद भी लोगों में रामलीला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों डलहौजी, बाथरी, ककीरा जैसे अनेक जगहों में रामलीला को लेकर काफी धूम रही।