बनीखेत में 24 वर्ष से लड़के ने नशे की हालत में तीन मंजिला मकान से छलांग लगाई, गंभीर रूप से घायल लड़का रेफर
चंबा (बनीखेत)18 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत गांव बनीखेत के वार्ड नंबर 4 धोबी मोहल्ला में आज शाम करीब आठ बजे एक 24 वर्षीय युवक ने नशे की हालत में तीन मंजिला मकान से छलांग लगा दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान 24 वर्षीय गौतम (खबरी) पुत्र राजेश कुमार निवासी धोबी मोहल्ला वार्ड नंबर 4 डाकघर बनीखेत के रूप में हुई है। गौतम उर्फ़ खबरी अपने दोस्तों के साथ शाम के समय अपने लेंटर पर बैठे हुए थे कि अचानक बातों बातों में ही गौतम उर्फ़ खबरी ने नशे की हालत में छलांग लगा दी जिससे वह नीचे टीन की चद्दरो पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया, परिवार वालों ने आनन-फानन में पीएचसी बनीखेत पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक की देने के उपरांत उसे रेफर कर दिया गया।
तो वहीं पीएचसी के डॉक्टर कंवर विश्व दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम की गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई हैं, नाक से खून तथा घुटने हुए बाजू भी छिले हुए थे। उसकी हालत को देखते हुए उसे सिविल रेफर कर दिया गया है।